कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
कर्जमाफी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने तो शिवराज सिंह चौहान के भाई और चाचा तक का कर्जा भी माफ किया है.
दरअसल, राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने कर्जमाफी योजना के लिए अप्लाई किया था. दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से वे नाम भी पढ़वाए. कमलनाथ ने राहुल गांधी के पास आकर मोबाइल से नाम पढ़े. और दावा किया कि ये सभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार हैं.
ग्वालियर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंतवादी संदठन जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों की हत्या की. इस मामले पर नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं. भारत की जननता को सच क्यों नहीं बताते.
ग्वालियर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंतवादी संदठन जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों की हत्या की. इस मामले पर नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं. भारत की जननता को सच क्यों नहीं बताते.