एक ही दिन रिलीज़ होंगी कंगना और ऋतिक की फिल्म कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ऋतिक रोशन पर बोला हमला
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रौशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है | इसी बीच कलाकारों की फिल्में एक ही तारीख को रिलीज होने जा रहीं हैं | कंगना की फिल्म “मेंटल है क्या (Mental Hai Kya)” और ऋतिक की फिल्म “सुपर 30 (Super 30)” की रिलीज डेट एक ही दिन है | इससे नाराज कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्विटर पर करारा हमला बोला है |
Tweeted By Rangoli Chandel
उन्होंने ऋतिक रौशन पर कंगना रनौत के खिलाफ निगेटिव पीआर का आरोप लगाते हुए लिखा है कि ऐसे शख्स से क्या उम्मीद की जा सकती है जो युद्ध के मैदान में मिलने की जगह पीठ पर वार करना पसंद करता हो | जितना तू और तेरा पीआर गिरेगा, उतना ही… अब तक इस बारे में नहीं सोचती थी मगर अब तू देख… जादू |
Tweeted By Rangoli Chandel
रंगोली ने कहा कि बालाजी क्या कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस है | तो वो जब चाहे फिल्म रिलीज कर दे, लेकिन पप्पू तो पप्पू होता है, कॉमन सेंस है ही नहीं, अब देख बेटा, तेरा क्या हाल होगा |