कर्त्तव्यनिष्ठा से कार्य करें, सरकार आपके साथ – मंत्री श्री शर्मा
भोपाल – जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने नीलम पार्क पहुँचकर मध्यप्रदेश स्थाईकर्मी कल्याण संघ द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन कर रहे स्थाईकर्मियों से मुलाकात की।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार स्थाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। स्थाईकर्मी निष्ठापूर्वक अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें, राज्य सरकार हर मुश्किल में उनके साथ है।
जनसम्पर्क मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार स्थाई कर्मियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और उन्हें पूरा करने की दिशा में आवश्यक कदम उठायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के संबंध में सरकार वचन-पत्र के वचनों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है।