इस्लामाबाद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों अनुसार, क्रिकेटर से राजनेता बने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान अक्सर अपनी शादियों और महिला दोस्तों को लेकर सुखिर्यों में रहते है। इमरान की यह तीसरी शादी है। बताया जाता हैं कि लाहौर में एक जनवरी को खान ने शादी की। बताया जा रहा है कि आध्यात्मिक झुकाव रखने वाली इस महिला के साथ पूर्व क्रिकेटर लंबे समय से संपर्क में थे। पाक मीडिया के अनुसार,1जनवरी को शादी करने के बाद इमरान खान इस्लामाबाद पहुंचे जहां कोर्ट में उनके केस की सुनवाई थी। केस में खान को बेल मिल गई। इमरान खान की पार्टी से जुड़े और राजनीतिक सचिव आन चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पीत पत्रकारिता का उदाहरण है और इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा से हुई थी।जेमिमा के साथ 9साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से 2004 में तलाक ले लिया था। टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से इमरान खान ने दूसरी शादी की,लेकिन यह रिश्ता भी सिर्फ 10 महीनों तक ही चल सका। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘इमरान की दुल्हन के एक करीबी रिश्तेदार के घर निकाह हुआ। 2017 का साल वैसे भारतीय क्रिकेटरों की शादी के नाम का साल रहा। इस साल कप्तान विराट कोहली के अलावा भुवनेश्वर कुमार,क्रुणाल पंड्या,जहीर खान जैसे सितारों ने शादी की।

Previous articleभाजपा पर जमकर बरसे शरद , कहा- मुसलमानों और गाय के नाम पर राजनीति कर रही सरकार
Next articleऑलराउंडर कपिल ने तोड़ा था क्रिकेट की दुनिया का यह मिथक