कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पूछा है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं तो महबूबा की बेटी नज़रबंद क्यों है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा हालात अब वहां सामान्य बात हो गई है।
उन्होंने तंज करते हुए ट्वीट किया
जम्मू-कश्मीर में सब कुछ सामान्य है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन छात्र नहीं है। राज्य में सब कुछ सामान्य है। इंटरनेट फिर से बंद है। महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है। वह पूछती हैं क्यों? कोई जवाब नहीं है।’’
चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर आपको हैरानी हो रही है कि यह सब क्या चल रहा है तो कृपया समझ लीजिए कि यह अब सामान्य बात हो गई है।