हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने शुक्रवार को विशेष प्रशासनिक बैठक बुलाकर आपात स्थिति कानून के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी लगाने की नियमावली बनाई ताकि यथाशीघ्र ही सामाजिक स्थिति बहाल की जाए और हिंसा व मुठभेड़ रोकी जा सके।
कैरी लैम ने कहा कि नकाब विरोधी निमय बनाने का कारण है कि पिछले चार महीनों में हिंसा करने वाले लगभग सभी ने नकाब पहना है ताकि अपनी पहचान छिपाकर कानूनी सजा से बच सके। इस नियम से पुलिस को कानून लागू करने में मदद मिलेगी।
नकाब पर पाबंदी लगाने की नियमावली शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 25 हजार हांगकांग डॉलर जुर्माना और 1 साल की कारावास होगी।