बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग की शूटिंग पूरी की है।
लेकिन इस फिल्म की रिलीज के पहले ही दिशा पटानी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग चुका है। दरअसल, फिल्ममेकर एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म के ऐलान के साथ दिशा पटानी को साइन कर लिया है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन यह तय हो चुका है कि दिशा इसमें लीड रोल में नजर आएंगी। इस बारे मे एकता कपूर का कहना है कि आज की पीढ़ी के साथ दिशा का एक खास जुड़ाव है और इस किरदार के लिए वह दिशा के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती हैं।
बता दें कि एकता की इस फिल्म में दिशा एक स्मॉल टाउन पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आएंगी।
इस प्रोजेक्ट के साथ दिशा और एकता पहली बार साथ काम करने जा रही हैं। इस फिल्म को हाल ही में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य द्वारा लिखी जाएगी और आशिमा छिब्बर इसका निर्देशन करेंगी। अभी तक इस फिल्म का कोई टाइटल या शीर्षक निश्चित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “अगर हम एक रेग्युलर फिल्म को ‘पुरुष केंद्रित’ नहीं कहते हैं, तो जब किसी फिल्म में कोई महिला मुख्य किरदार में हैं, तो उन्हें हम एक ही श्रेणी में क्यों रखते हैं? बल्कि मैं तो यह कहूंगी कि मेरी अगली फिल्म एक कॉमेडी है, जिसमें दिशा लीड रोल में है। इस फिल्म के अलावा दिशा आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ फिल्म ‘मलंग’ में भी नजर आएंगी।