Muscat – केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी Mukhtar Abbas Naqvi ने ओमान के नए सुल्तान हैसम बिन तारिक आल सईद से मुलाकात कर पूर्व सुल्तान काबूस के निधन पर संवेदना प्रकट की।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे नकवी ने ओमानी सुल्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निजी पत्र सौंपा। नकवी ने सुल्तान हैसम से मुलाकात कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता की तरफ से संवेदना प्रकट की। गत शुक्रवार को सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह खाड़ी में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले शासक थे। वह भारत के घनिष्ठ मित्र थे।
भारत ने सोमवार को सुल्तान काबूस के निधन पर मंगलवार को राजकीय शोक की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि काबूस ने वर्ष 1970 में गद्दी संभाली थी और तेजी से ओमान का विकास किया था। खाड़ी क्षेत्र के लिए उनके विचार को दुनियाभर में सम्मान मिला। काबूस के निधन के बाद उनके चचेरे भाई हैसम बिन तारिक नए सुल्तान चुने गए हैं।