पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
Bhopal मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत राजधानी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में 68 जोड़ों के विवाह संपूर्ण धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पहाड़ावाली मंदिर कोलार रोड पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने गुफा मंदिर प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत गुरूवार को नगर निगम भोपाल द्वारा विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक समितियों के सहयोग से सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोलार रोड स्थित मां पहाड़ा वाली मंदिर प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
इन जोड़ों में जोन क्रमांक 18 की अध्यक्ष एवं वार्ड 83 की पार्षद श्रीमती मनफूल मीणा के सुपुत्र खुशवंत (सत्यम) का विवाह भी संपन्न हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जोन अध्यक्ष श्रीमती मनफूल मीणा की उपस्थिति में नव विवाहितों को मंगलमय दांम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
गुफा मंदिर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 15 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए। यहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। रेल्वे ग्राउंड एवं गेहूंखेड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में क्रमश: 5 व 8 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए।
उक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में पूर्व महापौर सुनील सूद, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पार्षद गिरीश शर्मा के अलावा अरूण श्रीवास्तव, अवनीश भार्गव, संतोष मीणा, मंगल सिंह यादव, अनिल शर्मा “बिट्टू” सुखलाल ठाकुर, गायत्री प्रसाद शर्मा व मां पहाड़ावाली सेवा समिति, कातिया समाज भोपाल समिति, गौड़ सर्व विश्वकर्मा सुतार समिति के पदाधिकारी, वर-वधूओं के परिजन व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।