मुंबई
वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 37.6 फीसदी बढ़कर 5129 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2018 दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3726 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1.3 फीसदी बढ़कर 17794 करोड़ रुपए रही है, जो वित्त वर्ष 2018 दूसरी तिमाही में 17,567 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2018 तीसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय एक फीसदी बढ़कर 275.5 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2018 दूसरी तिमाही में डॉलर आय 272.8 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट 4246 करोड़ रुपए के मुकाबले 4246 करोड़ रुपए, कंपनी का एबिट मार्जिन 24.2 फीसदी के मुकाबले 24.3 फीसदी, स्टैंड एलोन एट्रीशन दर 17.2 फीसदी से घटकर 15.8 फीसदी, जबकि कंसोलीडेटेड एट्रिशन दर 15.8 फीसदी रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12,622 नई नियुक्तियां की हैं।

Previous articleरणवीर-दीपिका मुंबई छोड़ गोवा में बसाएंगे घर -ज्वाइंट प्रॉपर्टी खरीदने की चर्चा
Next articleअब अमेरिका को ब्लैकमेल करने पर उतर आया है पाक