Dehli Update – दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) की 10वीं मंजिल से सोमवार को छलांग लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
मृतक की उम्र 48 वर्ष और नाम विपिन साहू बताया जा रहा है। उसने सोमवार को होस्टल संख्या 18 की 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। जहां से उसने छलांग लगाई उस जगह से कुछ दवाइयां भी बरामद की गई हैं। सूचना मिलते ही उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है। आत्महत्या करने वाला शख्स एम्स का डॉक्टर नहीं है।
वह घटना को अंजाम देने से पहले दो बार हॉस्टल आया था। हॉस्टल के रिजस्टर के अनुसार वह एक बार सुबह 10:40 बजे और उसके बाद 12:20 बजे हॉस्टल आया था। उसने रजिस्टर में लिखा था कि उसे हॉस्टल के किसी कमरे में जाना है।