मुम्बई
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई है। सोमवार की तेजी के बाद आज रुपया कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे टूटकर 63.60 के स्तर पर खुला है हालांकि डॉलर में आई गिरावट से रुपये में कल जोरदार तेजी आई थी और एक डॉलर का दाम 63.50 रुपये के नीचे चला गया था। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 14 पैसे बढ़कर 63.49 के स्तर पर बंद हुआ है।