New dehli- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का चयन संसदीय बोर्ड की बैठक में हाईकमान तय करेंगे । उन्होंने कहा में पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है। उसका पालन मैंने पूरी निष्ठा के साथ किया है। उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। लेकिन हाईकमान जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा, उसको वह स्वीकार कर पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करेंगे।
सूत्रों के अनुसार भाजपा संसदीय बोर्ड विधायक दल की बैठक के पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम तय कर लेगा। राज्यसभा के मतदान और चुनाव और बजट को लेकर शीघ्र निर्णय किया जाना है । मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा विधायक दल के सचेतक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का नाम चल रहा है। भाजपा संसदीय बोर्ड 23 मार्च तक फैसला लेगा ।