new corona cases
Bhopal corona cases 41 positive cases of corona infection

Bhopal corona updates – मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया की आज चिरायु हॉस्पिटल से 27 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर को रवाना हुए है।अब तक भोपाल में 364 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।


आज भोपाल 533 सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 41 कोरोना के नए मरीज मिले है, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19) व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

भोपाल में 4 मई को तीन और 5 मई को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है।इस प्रकार कुल 20 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में आज तक कुल 638 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

भोपाल के अभी तक व्यक्ति एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से 358 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रात्रि 9.00 बजे तक की है।

Previous articleWhy we are celebrating mother’s day?
Next articleडिजिटल मोड में गतिविधियाँ समय की माँग – श्री टंडन