New Cases – महाराष्ट्र(Maharashtra) में कोरोना के संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है.
खासकर मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिससे स्थिति मनो भयावह होती जा रही है.
गुरुवार को महाराष्ट्र(Maharashtra 1342 new cases) में कोरोना के 1342 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1820 हो गई है.
इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट करके दी है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1342 नए मामले सामने आए
जिससे संक्रमितों की संख्या बढाकर 1720 हो गई है.धारावी में 50 नए मामले
गुरुवार को मुंबई के धारावी में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए,
इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा ७८३ पर पहुंच गया है.
वहीं बीते 24 घंटे में धारावी में कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
बुधवार तक यहाँ २१ लोगों की जान जा चुकी है.
बता दें कि सोमवार को धारावी में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए थे.
जबकि मंगलवार को 33 नए मामले सामने आए थे. जबकि बुधवार को मामला बढ़कर ६८ हो गया था.
माहिम-दादर में भी बढ़ रहे मरीज
मुंबई के माहिम और दादर इलाके में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.
गुरूवार को माहिम में २ नए मरीजों के सामने आने से संक्रमितों की संख्या ६६ हो गई है.
जबकि दादर इलाके में ५ मरीजों के सामने आने से संख्या ९५ हो गई है.