Number of corona virus infected in India 3 lakh 41 thousand 751 India
Number of corona virus infected in India 3 lakh 41 thousand 751 India

भारत और दुनिया के अन्य देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन

300 से अधिक मौतें हो रही हैं।

शनिवार को इस संक्रमण की चपेट में आकर 363 लोगों ने दम तोड़ा और देश में मृतकों की संख्या

9,882 हो गई। सोमवार को 9,638 मरीज ठीक भी हुए।

सोमवार को रात 10.30 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8,739 नए मामले सामने आ चुके थे,

जबकि इनमें उत्तरप्रदेश का आंकड़ा शामिल नहीं है।

अब तक 1 लाख 79 हजार 321 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। सोमवार को कोरोना वायरस से

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 751 हो गई।

कोरोना वायरस का सर्वाधिक प्रकोप महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश,

राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में है।

उत्तरप्रदेश को छोडकर इन राज्यों में रविवार को 7,617 कोरोना के मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल

मिलाकर इन राज्यों में देश के 2 लाख 80 हजार 373 कोरोना के मरीज मिले हैं।

इन राज्यों में कुल मिलाकर अब तक 9163 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 लाख 10 हजार 744 मरीज हैं। उसके बाद तमिलनाडु में 46 हजार

504, दिल्ली में 42 हजार 829, तथा गुजरात में 24 हजार 104 कोरोना के मरीज हैं।

इन चारों राज्यों की स्थिति चिंताजनक है। दिल्ली में सोमवार को 1,647 नए कोरोना के मरीज मिले ।
महाराष्ट्र में 2,786, तमिलनाडु में 1,843, गुजरात में 514, राजस्थान में 287, पश्चिम बंगाल में

407, कोरोना संक्रमित मरीज नए मिले हैं।

रविवार को कर्नाटक में 213, हरियाणा में 440, बिहार में 187, आंध्रप्रदेश में 304, जम्मू और

कश्मीर में 161, तेलंगाना में 219, ओडिशा में 146, पंजाब में 127 नए कोरोना संक्रमित मरीज

मिले।

इसके अलावा बाकी राज्यों में दहाई अथवा इकाई के अंक में संक्रमण के नये मामले सामने आये।

Previous articleबार्सिलोना ने मालोर्का को 4-0 से हराया-स्पेनिश लीग
Next articleमुंबई में 950 से अधिक कोरोना मौतें क्यो छुपाई गईं – फडणवीस