48 साल के अनुभवी लेग स्पिनर मुंबई के प्रवीण तांबे(Pravin Tambe) कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने जा रहे हैं। तांबे ने इसमें खेलने के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिए अपना नाम भी भेजा है हालांकि इसके लिए पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेना होगा।
उसके बाद ही बीसीसीआई (BCCI) उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दे सकती
है। बीसीसीआई ने इससे पहले तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)(kkR)की ओर से
आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी थी क्योंकि उन्होंने अबु धाबी में एक टी10 T लीग(T10
league in Abu Dhabi) में खेला था जिसे मान्यता नहीं मिली थी।
बोर्ड के नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को दूसरे देश में घरेलू टी20 लीग खेलने की अनुमति तभी मिलेगी, जब वह आईपीएल(IPL) समेत सभी तरह के घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लें। तांबे ने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर सबको हैरान किया था।
वह इस टी-20(T20) लीग में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे। तांबे ने अब तक 33
आईपीएल मैच खेले हैं और 30.46 की औसत के साथ 28 विकेट लिये हैं। स्थानीय अधिकारियों से
अनुमति के बाद ही सीपीएल 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो में खाली
स्टेडियमों में खेला जाएगा।