दिल्ली में एम्स ट्रामा सेंटर के बाथरूम में गुरुवार को सुबह एक मरीज का शव फंदे से लटका मिला है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक मरीज की पहचान राज अमानी पटेल (32 साल) के रूप में हुई जो मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक मरीज की आंत का ऑपरेशन जुलाई 2019 हुआ था। तब से ही वह एम्स ट्रामा सेंटर भर्ती था।
सुबह उसने अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।