Chhattisgarh News-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर बताते हुए मंगलवार शाम को शव सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस को घटना की जानकारी बुधवार को लगी। इसके बाद मौके पर पहुंचे जवान शव को पोस्टमार्टम के लिए दोरनापाल लेकर आ रहे हैं। घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कुंदेड़ गांव निवासी उइका हूंगा (22) की नक्सलियों ने हत्या कर दी। उसके गले पर वार किया गया है। उइका का शव मिसिगुड़ा व कुंदेड़ गांव के बीच सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के पास ही एक पर्चा भी मिला है। इसमें नक्सलियों ने उइका हूंगा पर गांव के युवकों को नक्सलियों के खिलाफ भड़काने के आरोप लगाया है।
पांच साल पहले पिता की हत्या भी कर चुके हैं नक्सली
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने करीब 4-5 साल पहले उइका हुंगा के पिता की भी हत्या कर दी थी। इसके लिए प्रशासन की ओर से उइका को जो रुपए मिले थे, उसने ट्रेक्टर खरीद लिया था। इसी से वह अपना जीवन यापन कर रहा था। नक्सलियों का कहना है कि ड्राइवरी के बहाने वह घूम-घूम कर गोपनीय सैनिक का काम कर रहा था।