पिछले मैच में नाबाद 301 रन बनाने वाले स्वास्तिक छिकारा ने गुरूवार को दोहरा शतक (266 रन, 122 गेंद, 28 चौके और 17 छक्के) जमाया जिसकी बदौलत हरियाणा अकादमी (464/6/40) ने वेंकटेश्वर अकादमी (205/10) को 284 रनों के भारी अन्तर से पराजित कर क्रैगबज स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे मनोज सोनी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए हरियाणा अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 464 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें स्वास्तिक ने 122 गेंदों पर 28 चौके और 17 छक्के लगाकर 266 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विपुल (51), विवेक यादव और अश्विनी चिल्लर ने 39-39 रनों की पारी खेली। वेंकटेश्वर अकादमी के लिए वंश गोयल (3/122) और रौनक वाघेल (2/60) सफल गेंदबाज रहे। जबाब में वेंकटेश्वर अकादमी की टीम अक्षय सिंह (50) और युवराज सांगवान (44) की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। हरियाणा अकादमी की तरफ से जतिन कुमार (4/36) सफल गेंदबाज रहे। स्वास्तिक को क्रैगबज मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओम श्री साई अकादमी के चेयरमैन संजय सिंह ने प्रदान किया।
राज वार्ता