सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भ्रामक ट्वीट को लेकर एक बार फिर चेतावनी दी है।
श्री ट्रंप ने दरअसल शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि चुनाव मतगणना में जुटे पर्यवेक्षकों को मतगणना की निगरानी से बाधित किया गया था।
ट्वीटर ने चार नवंबर से अब तक श्री ट्रंप के 12 ट्वीट को अपने प्लेटफार्म से सेंसर किया हैं। ट्वीटर पर लोगों को श्री ट्रंप का यह ट्वीट देखने के लिए पहले एक नोटिस को पढ़ना होगा जिसके बाद उनका यह ट्वीट खुलेगा।
श्री ट्रंप ने दरअसल ट्वीट कर कहा, “वैध वोटों के आधार पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को आसानी से जीत गया हूं। मतगणना पर्यवेक्षकों को किसी भी तरह से अपना काम करने नहीं दिया गया और इसलिए इस अवधि के दौरान आये वोटों को अवैध वोट घोषित कर देना चाहिए। अब यह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को तय करना चाहिए।”
मौजूदा राष्ट्रपति ने इस दौरान ट्वीटर की कड़ी आलोचना करते हुए धारा 230 का भी जिक्र किया जो इंटरनेट प्लेटफॉर्म और प्रकाशकों के बीच अंतर करने वाली मूलभूत धारा है। उन्होंने कहा, “ट्विटर नियंत्रण से बाहर है, जिसे धारा 230 के सरकारी उपहार के माध्यम से संभव बनाया गया है।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने दरअसल मतदान दिवस के बाद प्राप्त किसी भी वोट की गिनती के खिलाफ मुकदमेबाजी की धमकी दी है। अमेरिका चुनावी नतीजों के उनके मुख्य प्रतिद्वंदी जो बिडेन बहुमत के आंकड़े को पाने से कुछ ही सीट (एलेक्ट्रोल) दूर हैं। नतीजों की शुरुआत में हालांकि दोनों नेताओं के बीच में कांटे की टक्कर थी लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती रही, श्री ट्रंप पिछड़ना शुरू हो गए।
एनबीसी न्यूज़ के अनुसार पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया में सभी मतों की गिनती जारी है। इन दोनों राज्यों में 20 और 16 एलेक्ट्रोल मत है। अमेरिका में किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 270 एलेक्ट्रोल मतों की आवश्यकता है।
जतिन जितेन्द्र
वार्ता