Salman khan will do a cameo in Pathan
Pathan

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म ‘पठान’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं।

शाहरुख लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म जीरो में शाहरूख अंतिम बार नजर आये थे। वह जल्द ही फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अभिनय करते नजर आएंगे। चर्चा है कि इस मेगा बजट फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। सलमान फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। फिल्म में सलमान का किरदार इतना महत्वपूर्ण होगा कि उसके बिना कहानी पूरी नहीं हो पाएगी।

इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो में सलमान ने कैमियो निभाया था. वहीं शाहरुख ने भी सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो किया था। फिल्म ‘पठान’ यशराज बैनर तले बनायी जा रही है। फिल्म की शूटिंग कई देशों में की जाएगी।

Previous articleसोनिया-राहुल ने बिडेन-हैरिस को दी बधाई
Next articleअमाल मलिक का पॉप डेब्यू सॉन्ग ‘तू मेरा नहीं’ रिलीज़