Ajay Kumar Lallu
Uttar Pradesh Congress state president Ajay Kumar 'Lallu' said on Monday that the central and state governments are misleading the citizens

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू‘ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानो,नौजवानो से झूठे वादे कर देश के नागरिको को गुमराह कर रही है।


कांग्रेस सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी। यहां पत्रकारो से बात-चीत में उन्होने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानो,नौजवानो के लिए झूठे वादे कर रही है । कोरोना काल मे 23 लाख रोजगार देने की बात सरकार सार्वजनिक करे जिससे सच्चाई का पता चल सके पूरे प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार से परेशान है।


उन्होने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो लम्बित नौकरियो के लिए रास्ता निकाला जायेगा तथा प्रदेश का चौमुखी विकास होगा । सरकार की नजर भदोही केकालीन उद्योग पर नही पड़ रही है जो बन्द होने के कगार पर है ।
पूरे प्रदेश मे कानून व्यवस्था पटरी से उतर गयी है । इसमें सुधार के लिए पार्टी सड़क पर उतर कर विरोध करेगी।

Previous articleराहुल गाँधी ने दी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई
Next articleवर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की विश्व भर में क्या स्थिति है? जानिए