अरिजीत से अब भी नाराज हैं सलमान
प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह से एक अवॉर्ड शो में हुई बहस के बाद से ऐसा लगता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म में उन्हें अरिजीत को काम नहीं करने देंगे। किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), प्रेम रतन धन पायो (2015), सुल्तान (2016), ट्यूबलाइट (2017), टाइगर जिंदा है (2017) और अब ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’। सलमान खान अपनी किसी भी फिल्म में अरिजीत को प्रवेश नहीं लेने दे रहे हैं। सलमान फिल्म ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’ में महज एक गेस्ट अपीयरेंस दे रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बात की पूरी तसल्ली की है कि फिल्म में अरिजीत का एक भी गाना नहीं होगा।