कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने इस पद के लिए श्री बंसल के नाम को मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि श्री बंसल को तत्काल यह अतिरिक्त दायित्व संभालने को कहा गया है। वह पार्टी के प्रशासनिक विभाग के प्रभारी महासचिव भी हैं।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के निधन के बाद यह पद खाली हो गया था और पार्टी अध्यक्ष ने श्री बंसल को अंतरिम कोषाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। श्री पटेल का कोरोना से संक्रमित होने के कारण दो दिन पहले ही निधन हो गया था।