बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म के नहीं बन पाने पर अफसोस जताया है।
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये पांच दशक हो गये हैं और इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने एक फिल्म में काम न कर पाने का अफसोस जताया है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है
जिसमें फिल्म से उनका लुक नजर आ रहा है।
अमिताभ ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “वो फिल्म जो कभी नहीं बनी।
फोटोशूट हो गया, टाइटल मिल गया और मुझे फिल्म के लिए लुक भी मिल गया लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म नहीं बन सकी, दुखद।”
अमिताभ की आने वाली फिल्मों में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, इमरान हाशिमी के साथ फिल्म चेहरे और झुंड शामिल है।
अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।