federal judge- अमेरिका में टिक टॉक पर पाबंदी लगाने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले पर लगी रोक
federal judge अमेरिका में एक संघीय जज ने चाइनीज कंपनी बाइट डांस के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर पाबंदी लगाने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है।
संघीय न्यायाधीश अदालत के दस्तावेज में सोमवार को बताया गया, "टिक टॉक ऐप पर प्रतिबंध को प्रभावी होने से रोकने से लिए प्रारम्भिक निषेधज्ञा जारी किया जाता है। इस मेमोरेंडम ओपिनियन के साथ एक ऑर्डर दिया जाएगा।
“जज ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने अपने अधिकार को पार जाकर टिक टॉक को प्रतिबंधित किया
तथा इसके कार्य को मनमाना तथा डरावना करार दिया।
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने चीन सरकार द्वारा अमेरिकी नागरिकों के डाटा की चोरी करने का आरोप
लगाते हुए टिकटॉक पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी।
अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध 20 सितंबर से प्रभावी होना था,
लेकिन बाद में प्रशासन ने कंपनी को अपनी सम्पत्तियों को बेच कर अमेरिका से जाने का
आदेश दिया, जिसके कारण इसमें देरी हुयी।