मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं
स्थानीय निकाय चुनाव में दोनों बड़ी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा देना चाहती हैं
प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर नगर निगम में भी फिलहाल महापौर पद की खींचतान चल रही है
एक और जहाँ कांग्रेस से संजय शुक्ला का नाम लगभग तय हो चुका है वहीं दुसरी और भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं
ऐसे में कुछ नाम ऐसे भी है जिन में से किसी एक पर भाजपा महापौर पद के लिए भरोसा जाता सकती है
जीतू जिराती
विजयवर्गीय खेमे के उम्मीदवार जीतू जिराती राउ से विधायक रह चुके हैं
जिराती भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एकदम ख़ास हैं
कृषि कानून समर्थन के समय वे लम्बा चौड़ा शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की भाजपा उन्हें इंदौर से मेयर का उम्मीदवार बना सकती है
मालिनी गौड़
वर्तमान महापौर मालिनी गौड़ इंदौर को लगातार 4 बार सबसे स्वच्छ शहर का तमगा दिला चुकी हैं
साथ में उन्होंने शहर के विकास के लिए कई सारे काम किये हैं
जिन्हें देखकर लगता है की भाजपा एक बार फिरसे उनपर विश्वास जाता सकती है
रमेश मेंदोला
विजयवर्गीय खेमे के ही एक और बड़े नेता रमेश मेंदोला के नाम की भी चर्चा तेज है
मेंदोला नंबर 2 विधानसभा से विधायक हैं और इंदौर की जनता पर उनका अच्छा खासा प्रभाव भी है
हालाँकि मेंदोला फ्रंटफुट की राजनीति में काम ही विश्वास रखते हैं
इसके अलावा मेंदोला को चुनाव से पहले मंत्री पद मिलने की चर्चा भी तेज है
मधुकर वर्मा
पूर्व महापौर व पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा भी भाजपा से महापौर उम्मीदवार हो सकते हैं
वर्मा के पास नगरीय प्रशासन और संगठन का अच्छा अनुभव जिसे भाजपा नजरअंदाज नहीं कर सकती
कृष्णमुरारी मोघे
वर्मा की तरह ही पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे का नाम भी दौड़ में चल रहा है
मोघे विजयवर्गीय के साथ ही सुमित्रा महाजन के भी करीबी हैं
साथ ही पार्टी हाई कमान में भी उनका अच्छा खासा दबदबा है
हालाँकि भाजपा का अनुशासन ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है
और इसीलिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा भी सारे मापदंडों को ध्यान में रखकर ही करेगी