नाबालिग

भोपाल राजधानी के निशातपुरा इलाके में शादी से लौट रही नाबालिग से युवक द्वारा ज़बरदस्ती अपने घर में ले जाकर अश्लील छेड़छाड़ करने की घटना प्रकाश में आई है।

जानकारी के अनुसार ऐशबाग निवासी 15 वर्षीय नाबालिग निशातपुरा स्थित एहसान नगर अपनी बड़ी बहन के घर गई। थी। बीती रात मोहल्ले में शादी थी। जहा खाना खाने के बाद नाबालिग अकेली अपनी बहन के घर जा रही थी।
तभी मोहल्ले में रहने वाले नफीस नाम के युवक ने उसका रास्ता रोककर हाथ पकडा और ज़बरदस्ती अपने घर में ले जाकर अश्लील हरकते करने लगा। नाबालिग ने अपने बचाव में चिल्लाना शुरू कर दिया जिसकी आवाज़ सुनकर उसकी बडी बहन मौके पर पहुची जिसे देख नफिस मौके से फरार हो गया।
बाद में परिजनो के साथ नाबालिग ने थाने जा कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पोस्को एक्ट का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Previous articleपिता के दोस्त ने किया नौ साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, मासूम का इलाज जारी
Next articleआईपीएल -11: आरसीबी के खालिफ़ केकेआर की शन्दर जीत दरज