वाशिंगटन, 18 अप्रैल -अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से सीधी बात की है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार श्री ट्रंप ने यह भी कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों से बात की है ताकि दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात को ऐतिहासिक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कहा कि श्री उन से मुलाकात के लिए पांच जगहों पर विचार किया जा रहा है।
श्री ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता से जून या उससे थोड़ा पहले भी मुलाकात हो सकती है।
गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम-जोंग-उन के साथ अगले महीने या जून के शुरुआत में मुलाकात की योजना बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुलाकात उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
आजाद
वार्ता
Previous articleअमेरिका में विमान को आपात में उतारा गया, एक की मौत
Next articleमोदी पहुंचे लंदन-अपने पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गए