नयी दिल्ली 17 अप्रैल – कांग्रेस ने आज कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के वकील को टिकट देने पर भाजपा की आपत्ति करने से पहले भाजपा को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए जिसके वित्त मंत्री अरूण जेटली की बेटी बैंक घोटाला करके विदेश फरार हुए नीरव मोदी की कंपनियों की वकील रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि चोकसी के वकील ने ये साफ किया है कि उनका चोकसी से कोई लेना-देना नहीं है। एक वकील के नाते उन्होंने उनका केस कभी लड़ा होगा और यह कोई जुर्म नहीं है।
श्री शेरगिल ने कहा कि अगर किसी आरोपी या गबनबाज का वकील होना गलत है तो भाजपा पहले अपने
वित्त मंत्री श्री जेटली से इस्तीफा मांगे । उन्होंने कहा कि श्री जेटली की बेटी देश का पैसा लेकर भागे नीरव मोदी की कंपनियों की वकील रही हैं। यह स्पष्ट रूप से हितों के टकराव का मामला है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इतना ही नहीं श्री जेटली भोपाल गैस त्रासदी की जिम्मेदार अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड से जुड़ी एक कंपनी के वकील थे। इस त्रासदी में कई भारतीयों की जानें चली गयीं थीं।
उन्होंने इस बात से इंकार किया कि भाजपा के शोर मचाने के बाद कांग्रेस ने चोकसी के वकील का टिकट फिलहाल रोक दिया है।
नीलिमा
वार्ता
Previous articleमोदी पहुंचे लंदन-अपने पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गए
Next articleरोहित शतक से चूके लेकिन मुंबई को दिलाई पहली जीत