शहडोल, 19 अप्रैल – कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरूण यादव ने मध्यप्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में एटीएम से पर्याप्त मात्रा में नोट नहीं निकलने के मामले में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की है।
श्री यादव ने कल शहडोल जिला मुख्यालय पहुंची न्याय यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह भी मौजूद थे। श्री यादव ने कहा कि देश की जनता पहले ही नोटबंदी से परेशान है। अब एटीएम से नोट नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह असफल है।
श्री यादव ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार की नीतियों की भी आलोचना की और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसकी कीमत चुकाना पड़ेगी। विपक्ष के नेता अजय सिंह ने भी राज्य सरकार की आलोचना की और अनेक जनविरोधी मुद्दों को उठाया।
सं प्रशांत
वार्ता