पैगंबर ए इस्लाम की शान मे ब्यान बाज़ी कर उनकी शान मे गुस्ताखी करने वाले महंत राम गिरी को तत्काल गिरफ़्तार कर सोशल मिडिया प्लेट फार्म से उनके जारी सभी वीडियो हटाने व प्रतिबन्ध लगाने की माँग को लेकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल को राज भवन पहुंच कर मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
भोपाल विगत दिनों पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहोम्मद साहब के बारे में महाराष्ट्र के शाह पंचाल गॉव तहसील सिन्नार जिला नासिक में एक धार्मिक कार्यक्रम में महंत रामगिरी के द्वारा पैगम्बर ए इस्लाम (अंतिम ईश दूत) के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया जिसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से देश के मुस्लिम समाज के साथ ही मध्य प्रदेश के मुस्लिम समाज की भावनाओं को भी दुख पहुंच रहा है महंत रामगिरि महाराज के विवादित ब्यान से मुस्लिम समाज की भावनाएं बुरी तरह आहत हुई हैं उनका ब्यान राष्ट्र की एकता अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है जो की संविधान और क़ानून व्यवस्था के खिलाफ है मुस्लिम समाज इसे राष्ट्रीय विरोधी और आमर्यादित ब्यान पर रामगिरि महाराज की अविलंब गिराफ्तारी की मांग को लेकर आज मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को राजभवन पहुंचकर देश के राष्ट्रपति को संभोधित एक ज्ञापन सौंपा उसमें बताया की रामगिरी महाराज के इस कृत्य से अंतर्राष्ट्रीय जगत मे भी भारत की छवि धूमिल हो रही है जिससे भारत के गौरव शाली संविधान और देश की कानून व्यवस्था एकता भाई चारे पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है, ज्ञापन मे यह भी बताया की महाराष्ट्र एवं देश के अन्य हिस्सों मे भारी विरोध व प्रदर्शन के चलते महाराष्ट्र मे राम गिरी महाराज के विरुध fir तो दर्ज हो गयी है किंतु उनकी गिरफ्तारी अभी तक नही की जा सकी है l जिस पर तत्काल उनकी गिरफ्तारी की माँग की गयी l महासभा के अध्यक्ष श्री मुनव्वर अली ख़ान ने कहा की
हमेशा इस्लाम, मुसलमान और पैगम्बर साहब पर ही क्यो विवादित बयान दिये जाते हैं?इस्लाम और मुसलमानो से क्या दुश्मनी है जो आये दिन इस्लाम और मुसलमानो के खिलाफ घटनाएं होतीं रहती है?
क्या इस पर भारत सरकार कोई कठोर कानून बनाकर कार्यवाही नही कर सकती जिससे ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जा सके जो धर्म और धर्म विशेष के लोगो को टारगेट करते है, माहौल खराब करते है सभ्य समाज में, वैमनस्य को बढ़ावा देते हैं।
ज्ञापन मे महामाहिम से आग्रह किया है की महंत रामगिरी महाराज की तत्काल गिरफ्तारी एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे विवादित भड़काऊ ब्यानों पर प्रतिबंध लगवाने के आदेश प्रदान करने की माँग की जो देश की शांति व्यवस्था एकता और विकास के हित मे उचित होगा
भारतीय मुस्लिम समाज का देश के संविधान, न्याय प्रणाली, व क़ानून व्यवस्था पर सदेव विश्वास रहा है
प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से मुनव्वर अली ख़ान के साथ मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय व प्रदेश सचिव युसुफ समाज सेवी, प्रदेश महासचिव इरशाद अली ख़ान भोपाल संभाग प्रभारी मोहोम्मद कलीम, भोपाल जिला अध्यक्ष मोहोम्मद अली, भोपाल जिला सचिव मोहोम्मद ज़फ़र, हाजी अब्दुल सलीम आदि शामिल थे