बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल का कहना है कि करण जौहर के साथ काम करना उनके लिये सपना पूरे होने जैसा है।
विकी कौशल इन दिनों जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शंस की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘राजी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने बताया कि करण जौहर के साथ काम करना हमेशा से ही उनका सपना था जो राजी के साथ पूरा हुआ।
विकी कौशल ने कहा, “करण जैसे व्यक्ति के साथ काम करना हमेशा से ही एक सपना रहा है।
उनके जैसा कोई फिल्ममेकर आपको अपनी फिल्म में लेता है तो बेहद अच्छा महसूस होता है। जब आपको राजी जैसी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिले तो यह जानकर आपका आत्मविश्वास बढ़ता है कि अच्छे फिल्ममेकर्स आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि फिल्म में विकी एक पाकिस्तानी के रोल में नजर आएंगे। 11 मई को रिलीज होने वाली ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है। वह एक ऐसी कश्मीरी लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी जिसे 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के समय जासूसी करने के लिए बॉर्डर पार पाकिस्तान भेजा दिया जाता है।
यह फिल्म लेखक हरसिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। फिल्म में आलिया अपन मां सोनी राजदान के साथ दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
प्रेम, संतोषवार्ता