मुंबई 01 मई बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर आने वाली फिल्म मंटो में कैमियो करते नजर आयेंगे।
ऋषि कपूर, नंदिता दास के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘मंटो’ में एक कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म में सआदत हसन मंटो की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं। ऋषि कपूर ने बताया कि आखिर क्यों वह इस फिल्म में केवल एक सीन करने के लिए तैयार हो गए।
‘कुछ गलत लोग मेरे और नंदिता के बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं।’
उल्लेखनीय है कि ‘मंटो’ एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है जो सआदत हसन मंटो पर आधारित है। मंटो ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे और समाज के बारे में काफी कहानियां लिखी हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रसिका दुग्गल और ताहिर राज भसीन प्रमुख भूमिका में हैं।