जैकलीन की ख़ुशी सातवें आसमान पर
हाल ही में सलमान खान और जैकलीन अपनी अपकमिंग मूवी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान खान की फिल्म “रेस 3” ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रहीं हैं। ईद में महज़ आज से लगभग 22 दिन रह गए हैं। जिसके चलते फिल्म की प्रमोशन जमकर की जा रहीं हैं और फिल्म को प्रोमोटो करने का कोई भी मौका सलमान और जैकलीन नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में सलमान और जैकलीन अपनी फिल्म का प्रोमशन करने माधुरी दीक्षित के रियलिटी शो “डांस दीवाने” में पहुंचे थे। जहा उन्होंने अपनी फिल्म को प्रोमोट किया। सलमान खान ने इस दौरान अपनी फिल्म हीरिये गाने पर डांस भी किया। वहीँ जैकलीन ने बागी 2 के गाना एक दो तीन पर जमकर ठुमके लगाए।
सलमान ने बताया जैकलीन को इस जनरेशन का बेस्ट
जैकलीन ने अपने परफॉरमेंस के बाद कहा की मझे नहीं पता था की मुझे इस ऑइकॉनिग सांग पर डांस करने का मौका मिलेगा। जिसके बाद सलमान खान बोले की जैकलीन इस जनरेशन की बेस्ट एक्टर हैं जिसके बाद जैकलीन ख़ुशी से पागल हो गई। वही दूसरी तरफ माधुरी ने भी जैकलीन की जमकर तारीफ की। बता दे की “एक दो तीन” गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्म ‘तेज़ाब’ में फिल्माया गया था।