पाकिस्तानी आल राउंडर शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
जिसके बाद उन्हें गुरुवार को खेले गए लॉर्ड्स के मैदान पर खिलाड़ियों ने काफ़ी सम्मान दिया। शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे। लॉर्ड्स के मैदान पर मैच के बाद शाहिद अफरीदी को बड़े सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
बता दे कि लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्ट इंडीज और वर्ल्ड इलेवन की टीम के खिलाफ एक मैच खेला गया था। वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शाहिद अफरीदी को मैच के बाद गॉड ऑफ ऑनर दिया। उनको तालियां बजा कर सम्मान दिया गया। इस तरह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो गया।