National News – अमरनाथ यात्रा पर अभी भी ख़राब मौसम का कहर बना हुआ हैं।
शनिवार को बालटाल के रास्ते यात्रा बंद है, जबकि पहलगाम के रास्ते यात्रियों को भेजने का काम जारी है।
बता दे की लगातार दो दिनों तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर
हर-हर महादेव और जय बाबा बर्फानी के जयघोष के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू हुई।
करीब 10 हजार श्रद्घालु शुक्रवार सुबह दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा में विराजमान हिमलिंग स्वरुप भगवान शिवलिंग के दर्शन करने निकले।
जहां नुनवन आधार शिविरों से करीब 4600 श्रद्घालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया है।
इतना ही नहीं बल्कि बालटाल से भी करीब पांच हजार श्रद्घालु बाबा के दर्शन के लिए सुबह निकले थे।
ये यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी। जिसमें अब तक श्रद्घालुओं की संख्या 70,000 का आंकड़ा पार कर गई है।
बताते चले की मूसलधार बारिश के चलते पहलगाम व बालटाल दोनों मार्गों से यात्रा स्थगित रही।
इस बीच किसी भी यात्री को पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।