Bhopal – शुक्रवार देर रात अचानक राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग की 10 टीमें शहर के होटल, हुक्का लाउंज की जांच के लिए पहुंची।

इस जांच के दौरान शहर के हर इलाकों में चल रहे लाउंज की जांच की गई। दरअसल विभाग को शिकायत मिली थी कि कई जगह अवैध तरीके से होटलों और लाउंज में शराब परोसने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते देर रात अचानक आबकारी विभाग ने ये कदम उठाया और जांच शुरू की।

आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि एमपी नगर, हबीबगंज, दस नंबर, बिट्टन मार्केट, होशंगाबाद रोड और चूनाभट्टी इलाकों में हमारी टीमें पहुंची।

टीमों ने एक साथ अलग-अलग हुक्का लाउंज में छापा मारा और यहां मौजूद युवक-युवतियों से पूछताछ की। इन टीमों ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अलबिना आैर जैकपोट हुक्का लाउंज, दस नंबर स्थित हाइड आउट और टेंथ स्ट्रीट सहित अन्य हुक्का लाउंज पर देर रात तक जांच की।

 

Previous articleसीएम शिवरज ने अपने पत्नी के साथ की पूजा अर्चना
Next articleलगातार जारी हैं बारिश का कहर, अब तक 43 लोग गवा चुके हैं जान