IPL 2025 में जहां पंजाब किंग्स की टीम शानदार खेल दिखा रही है, वहीं टीम के मालिकों के बीच बड़ा विवाद सामने आया है। टीम की सह-मालकिन और जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने दो बिजनेस पार्टनर्स – मोहित बर्मन और नेस वाडिया – के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब किंग्स को चलाने वाली कंपनी का नाम KPH ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी में मोहित बर्मन के पास 48% हिस्सेदारी है, जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23% शेयर हैं। बाकी हिस्सेदारी कारोबारी करण पॉल के पास है।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
21 अप्रैल 2025 को कंपनी की एक विशेष बैठक (EGM) बुलाई गई थी। प्रीति जिंटा का कहना है कि यह बैठक सही तरीके से नहीं बुलाई गई और इसके लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया। उन्होंने पहले ही 10 अप्रैल को ईमेल भेजकर इस बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
मीटिंग में क्या हुआ?
प्रीति जिंटा और करण पॉल इस मीटिंग में मौजूद थे। लेकिन जब मीटिंग में मुनीश खन्ना को निदेशक (डायरेक्टर) बनाने की बात आई, तो दोनों ने इसका विरोध किया। इसके बावजूद, मोहित बर्मन ने नेस वाडिया के समर्थन से मीटिंग जारी रखी और फैसला पास कर दिया।
कोर्ट में क्या मांग की गई?
प्रीति जिंटा ने अदालत से कहा है कि इस मीटिंग को अवैध (गैरकानूनी) घोषित किया जाए। उन्होंने ये भी मांग की है कि मुनीश खन्ना को निदेशक के रूप में काम करने से रोका जाए और मीटिंग में लिए गए सभी फैसलों को तुरंत रोका जाए।

टीम का साथ अब भी दे रही हैं प्रीति
हालांकि मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है, लेकिन प्रीति जिंटा अब भी पंजाब किंग्स की टीम का पूरा साथ दे रही हैं। IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। फिलहाल टीम अंक तालिका में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
टीम को 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मैच खेलने हैं।
अब आगे क्या?
पंजाब किंग्स की टीम एक तरफ मैदान पर बेहतरीन खेल रही है, वहीं टीम के मालिकों के बीच खींचतान ने नया मोड़ ले लिया है। अब देखना होगा कि अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है। फिलहाल फैंस को उम्मीद है कि टीम का प्रदर्शन इस कानूनी विवाद से प्रभावित न हो और वह ट्रॉफी की रेस में आगे बढ़े।