Central Minister - Arun jaitley
किडनी खराब होने के कारण तीन महीनों से छुट्टी पर थे जेटली

Arun Jaitley – केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पिछले तीन महीनों से आराम पर चल रहें थे। बता दे की उनकी किडनी खराब हो जाने के बाद मई में प्रत्यारोपण किया गया था।

तभी से वे छुट्टी पर थे। और उनकी जगह पीयूष गोयल के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार है। लेकिन अब खबर हैं की वो जल्द ही अपने काम काज पर वापिस लौटेंगे। बताया जा रहा हैं की वो किसी भी वक्त अपना कामकाज संभाल सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं की उनको कौन-सा मंत्रालय दिया जाएगा। और ना ही अभी इसकी कोई तारीख तय हैं।

बताते चले की डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने आराम और एहतियात बरतने की सलाह दी थी।

यह अवधि अगस्त मध्य में पूरी हो रही है। और उस ही को देखते हुए नॉर्थ ब्लॉक स्थित उनके दफ्तर में साफ-सफाई की जा रही है। खबरों की माने तो उनके दफ्तर में ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं जिसके चलते उनको संक्रमण का खतरा न रहे। बता दे की हालही में बीमारी से उबरने के बाद जेटली पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फिर सक्रिए हुए हैं।

 

Previous articleप्रदेश आज बीमारू राज्य नहीं, बल्कि विकसित राज्य बन रहा है – सीएम शिवराज
Next articleKiki Challenge – बन सकता हैं आपकी जान पर मुसीबत