125 करोड़ वाली डील सिर्फ हवा में!
खबरें थीं कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। लेकिन जब अमर उजाला ने इस खबर की पड़ताल की, तो नेटफ्लिक्स के मुंबई दफ्तर में इस खबर को सबने मज़ाक बताया। सूत्रों ने साफ कर दिया कि आमिर खान प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स के बीच ऐसा कोई सौदा नहीं हो रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री में दो दिन से हड़कंप
दो दिन पहले एक अंग्रेज़ी पोर्टल ने ये खबर छापी थी। इसके बाद से पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाएं तेज़ हो गईं। खासतौर पर क्योंकि आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अब आमिर की फिल्मों को लेकर थोड़ा सतर्क हो गए हैं।

अमर उजाला की तफ्तीश
अमर उजाला की टीम खुद नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिस पहुंची और वहां के कई कर्मचारियों से बातचीत की। सभी ने हंसते हुए कहा कि ऐसी कोई डील नहीं है। किसी ने भी इस 125 करोड़ वाली खबर की पुष्टि नहीं की। यानी ये महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट या अफवाह थी।
क्या है सितारे ज़मीन पर की कहानी ?
इस फिल्म के निर्देशक हैं आर एस प्रसन्ना, और ये फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘कैंपियोन्स’ की आधिकारिक रीमेक है। कहानी एक कोच की है, जो मानसिक रूप से विकलांग खिलाड़ियों की टीम को शानदार जीत दिलाने के लिए तैयार करता है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
कहा जा रहा है कि इसका थीम कुछ-कुछ ‘चक दे इंडिया’ जैसा ही है, लेकिन कहानी बिल्कुल अलग और इमोशनल है।
यूट्यूब पर रिलीज़ की भी उड़ चुकी है अफवाह
कुछ समय पहले ये भी कहा गया था कि आमिर खान फिल्म को सिनेमाघरों के बाद सीधे यूट्यूब पर रिलीज़ कर सकते हैं। इसी के साथ ये भी चर्चा थी कि वे अपनी पुरानी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर फ्री में रिलीज़ करेंगे। हालांकि, इन खबरों की भी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।