Aadhaar Card Rules 2025: आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में अहम बदलाव कर दिए हैं, जिनके बारे में हर एक भारतीय नागरिक को पता होना जरूरी है। दरअसल, UIDAI अब आधार आधारित केवाईसी (KYC) प्रक्रिया से लेकर मृत व्यक्तियों के आधार पर सख्त कदम उठाया है। आइए आधार कार्ड नियम 2025 (Aadhaar Card Rules 2025) बारे में सबकुछ यहां जानते हैं।
आधार केवाईसी नियमों में बदलाव
- UIDAI ने आधार अपडेट करने की केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को पहले से भी और आसान कर रहा है। बताया जा रहा है कि आधार केवाईसी कराने के लिए XML की जगह QR कोड और PDF जैसे विकल्प भी मौजूद होंगे, जिससे दस्तावेजों को तुंरत शेयर करना आसान हो जाएगा।
- इस आधार केवाईसी प्रक्रिया में आधार नंबर, ओटीपी या बायोमेट्रिक जरूरी नहीं रहेगा।
- UIDAI यह बदलाव ऑफलाइन वेरिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए कर रही है। ताकि आधार की प्रक्रिया सुरक्षित बनी रह सके और यूजर की किसी भी तरह की जानकारी बिना सहमति के साझा नहीं होगी।

मृतकों का आधार होगा बंद
UIDAI ने अब यह भी साफ किया है कि मृत व्यक्ति का आधार को भी बंद किया जाएगा। ताकि उसकी पहचान का गलत इस्तेमाल न किया जा सके। इसके लिए “My Aadhaar” पोर्टल पर “परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना” की सेवा को शुरू कर दिया गया है।
क्यों जरूरी है यह बदलाव?
आधार डेटा को सुरक्षित रखने और उसका दुरुपयोग न किया जा सके। इसके लिए UIDAI ने यह कदम उठाया है।
बता दें कि UIDAI और MeitY ने पहले भी कई फर्जी वेबसाइट्स और स्टार्टअप्स को ब्लॉक किया था, जो आधार डेटा का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए आधार नियमों में यह बड़ा संशोधन किया गया है।