आमिर खान इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
जब से उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को सबके सामने लाया है, तब से हर जगह उनकी बातें हो रही हैं।
आमिर ने कब कब की थी शादी ?

बता दें, आमिर ने 1986 में पहली शादी रीना दत्ता से की थी। साल 2002 में उनका तलाक हो गया।
इसके बाद उन्होंने किरण राव से 2005 में दूसरी शादी की। दोनों का एक बेटा आजाद भी है।
हालांकि, 2021 में इस रिश्ते का भी अंत हो गया।
गौरी स्प्रैट से रिश्ते पर आमिर का बयान

हाल ही में आमिर खान ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर बात की।
उनसे पूछा गया कि क्या वो फिर से शादी करने की सोच रहे हैं?
इस पर आमिर ने कहा,
“गौरी और मैं बहुत सीरियस और कमिटेड हैं। हम पार्टनर हैं और साथ हैं।
दिल ही दिल में मैंने गौरी से शादी कर ली है। अब इसे फॉर्मल करना है या नहीं, ये आगे तय करूंगा।”
जब खुद को बूढ़ा मानने लगे थे आमिर

इसी बीच, आमिर खान ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि वो पहले खुद को बूढ़ा समझने लगे थे।
उन्होंने सोच लिया था कि अब इस उम्र में कोई उनका हमसफ़र नहीं बनेगा।
‘गलती से मुलाकात, दोस्ती और फिर प्यार’
हालांकि, किस्मत को कुछ और मंज़ूर था।
आमिर ने बताया, “फिर एक दिन मेरी गौरी से गलती से मुलाकात हो गई। दोस्ती बढ़ी और हम एक-दूसरे के करीब आ गए।”
पहली दोनों पत्नियों से अब भी है दोस्ती
दूसरी तरफ, आमिर ने ये भी कहा कि उनकी पहली दोनों पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव अब भी उनकी अच्छी दोस्त हैं।
उनके बीच हमेशा इज्जत और समझदारी वाला रिश्ता रहा है।