Actor Karthik Aryan shares rap video on corona stop karona
Actor Karthik Aryan shares rap video on corona stop karona

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Actor Karthik Aryan) ने कोविड-19 ( covid-19) को लेकर एक नया रैप गाना तैयार किया है और इस पर परफॉर्म करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है।

कार्तिक द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में वह रैप करते नजर आ रहे हैं। इसमें इस घातक महामारी के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=ETiDOfAk2ek

वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा है, जब तक घर नहीं बैठोगे, मैं याद दिलाता रहूंगा! हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना हैशटैगकोरोनारैपकरोना, इन शब्दों को फैलाते रहें।

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कार्तिक कोविड-19 को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। एक हफ्ते पहले कोरोना से संबंधित एक मोनोलॉग भी साझा किया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

Previous articleब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव
Next articleकाबुल गुरुद्वारा हमले में 27 सिखों की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी