(Afghan President Ashraf Ghani )अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर से अफगान शांति प्रक्रिया और देश के सुरक्षा बलों को अमेरिकी सेना का समर्थन को लेकर फोन पर चर्चा की है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेडिक सेडिक्की ने मंगलवार रात ट्वीट करके कहा, “अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने आज शाम अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर से फोन पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने शांति प्रक्रिया, आपसी संबंधों को मजबूत करने और अफगान सुरक्षा तथा रक्षा बलों को अमेरिकी सैन्य समर्थन जारी रखने को लेकर बातचीत की। इस दौरान अमेरिका के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क माइले भी फोन लाइन पर थे।”
इससे पहले मंगलवार सुबह को श्री मिलर ने अफगानिस्तान से अमेरिका के सैनिकों की वापसी प्रक्रिया की घोषणा करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय के अनुसार अगले वर्ष 15 जनवरी तक 2500 सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में श्री गनी को पहले ही अवगत करा दिया है।