6G Technology: 5G की सफलता के बाद अब भारत 6G तकनीक की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है।
जिस तरह मोबाइल और इंटरनेट आज हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
उसी तरह 6G तकनीक भी आने वाले समय में हमारी रोज़मर्रा की जरूरतों को एक नई दिशा देगा।
6G तकनीक के लिए योजना तैयार
भारत सरकार ने 6G तकनीक के विकास को लेकर एक बेहतरीन योजना तैयार की है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया है कि सरकार इस अत्याधुनिक तकनीक को विकसित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और समर्पित है।
उन्होंने यह भी कहा कि 6G के विकास में भारतीय वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों और उद्योगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

6G तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा
सिंधिया ने हाल ही में दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल के साथ मिलकर भारत 6G गठबंधन (B6GA) की समीक्षा की।
इस बैठक में उन्होंने कहा कि 6G नवाचार (इनोवेशन) को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक और केंद्रित कार्ययोजना की जरूरत है।
6G तकनीक से मिलेंगे ये फायदे
6G तकनीक न केवल डेटा ट्रांसफर की गति को अभूतपूर्व स्तर तक ले जाएगी।
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट हेल्थकेयर और डिजिटल एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में भी काफी बदलाव आएगा।
भारत साल 2030 तक वैश्विक 6G मानकों के निर्माण में अग्रणी भूमिका का लक्ष्य तय करेगा।