OpenAI ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव के साथ अपने खास प्लेटफॉर्म ChatGPT को भी अपडेट कर दिया है। इसमें अब नए फीचर्स और एडवांस्ड भाषा मॉडल GPT-5 लॉन्च किया गया है। यह सुविधा फिलहाल के लिए सभी के लिए फ्री की गई है, लेकिन कुछ समय के बाद इसे प्रीमियम यूजर्स अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे।
बता दें कि इस बेहतरीन फीचर्स को लेकर कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि यह तकनीकी छलांग Artificial General Intelligence (AGI) की ओर एक बड़ा कदम है।
GPT अब तीन वेरिएंट में पेश
OpenAI ने GPT-5 को तीन वेरिएंट में पेश कर दिया है, जो कुछ इस प्रकार से है।
- GPT-5 (मुख्य)
- GPT-5-mini
- GPT-5-nano
बताया जा रहा है कि फ्री यूजर्स को भी स्टैंडर्ड GPT-5 और GPT-5-Mini का एक्सेस मिल सकता है। इसके अलावा, Plus और Pro सब्सक्राइबर्स यूजर्स को पावरफुल GPT-5-Pro और GPT-5-Thinking वर्जन मिलेगा।
GPT-5 के पांच बड़े फायदे
- GPT-5 अब पहले के मुकाबले नेचुरल तरीके से बातचीत कर सकता है। साथ ही, यह मुश्किल सवालों को आसानी से समझाकर जवाब देगा।
- इस नए फीचर्स में पहले से भी ज्यादा जानकारी लंबे समय तक आसानी से रखी जा सकती है, ताकि आप किसी भी टॉपिक पर लंबी बातचीत कर सके।
- हिंदी भाषा समेत अन्य कई भारतीय भाषाओं में भी अब इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
- GPT-5 को अब एजुकेशन, बिजनेस, कोडिंग, ईमेल ड्राफ्टिंग, आइडिया जनरेशन और डाटा एनालिसिस में भी अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस खास फीचर्स की मदद से आप गलत या भ्रामक जानकारी को तुरंत फ़िल्टर कर सकते हैं और उससे जुड़ी बेहतर सुरक्षा सिस्टम को शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इस शिव मंदिर में दूर होती हैं दिल की बीमारियां! जानें रहस्य और चमत्कारी लाभ