ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों ही देश एक-दूसरे पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। साथ ही अमेरिका ने भी ईरान के न्यूक्लियर साइट पर बम बरसाए हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है। ऐसे में पूरे मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं हवाई यात्रा करने वालों को युद्ध के चलते खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को लेकर खास एडवाइजरी जारी की है।
मिडिल ईस्ट के साथ-साथ इन उड़ानों को भी किया रद्द
मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालातों को लेकर एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाले सभी उड़ानों को भी बंद कर दिया है।
मिडिल ईस्ट हवाई क्षेत्र से विमानों की बनाई जा रही दूरी
एयर इंडिया ने कहा कि उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली हमारी उड़ानें अपने-अपने मूल स्थानों पर वापस लौट रही हैं। अन्य उड़ानों को भारत वापस भेजा जा रहा है। मिडिल ईस्ट के बंद हवाई क्षेत्रों से एयर इंडिया के विमानों को दूर भेजा जा रहा है।
एयर इंडिया का यात्रियों से खास अनुरोध
एयर इंडिया ने अपनी एडवाएजरी में कहा कि हम उन सभी यात्रियों से समझदारी का अनुरोध करते हैं, जो इस असुविधा से प्रभावित हो सकते हैं। एयर इंडिया अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों से लगातार परामर्श ले रही है। मिडिल ईस्ट से आ रहे ताजा अपडेट पर सतर्कतापूर्वक नजर भी रखी जा रही है।
हमारे लिए सुरक्षा सर्वोपरि
इसके साथ ही एयर इंडिया ने कहा कि हम अपने यात्रियों को किसी भी अपडेट से अवगत कराते रहेंगे। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
1 Comment
obviously like your web site however you have to
check the spelling on quite a few of your posts.
Several of them are rife with spelling problems and I in finding it very
bothersome to tell the reality then again I’ll surely come again again.
Have you considered promoting your blog? add it to SEO Directory right now 🙂