Air India Flight offer: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देशवासियों के लिए एक खास ‘फ्रीडम सेल’ लेकर आई है। एयर इंडिया के इस ऑफर में यात्रियों को लगभग 50 लाख सीटों पर भारी छूट मिलेगी। बता दें कि एयर इंडिया फ्लाइट के घरेलू उड़ानें की टिकट कीमत 1,279 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें की टिकट 4,279 रुपए से शुरू कर दी गई हैं।
बुकिंग और फ्लाइट की तारीखें
एयर इंडिया फ्लाइट (Air India Flight) का यह विशेष ऑफर 19 अगस्त 2025 से शुरू है और 31 मार्च 2026 तक यह छूट रहेगा। इस दौरान यात्री फ्लाइट की अपनी टिकट बुकिंग 10 अगस्त से कर सकते हैं। इसके लिए यात्री को एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर टिकट बुकिंग करनी होगी। वही, इस ऑफर में टिकट बुकिंग 11 से 15 अगस्त तक सभी प्रमुख ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म से भी की जा सकती है। ध्यान रहे कि सीटें सीमित है, इसलिए तुरंत बुक करें।
मेंबर्स को मिलेंगे ये लाभ
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने मेंबर्स को भी इस 15 अगस्त पर विशेष छूट दी है। मेंबर्स के लिए गॉरमैयर हॉट मील, अतिरिक्त चेक-इन बैगेज, केबिन बैगेज और ‘एक्सप्रेस अहेड’ सर्विस पर करीब 20% तक की विशेष छूट मिलेगी।
https://x.com/AirIndiaX/status/1954259808057516432
एयर इंडिया ऑफर से जुड़े नियम
- एयर इंडिया टिकट में बेस फेयर, टैक्स और एयरपोर्ट चार्ज आदि शामिल नहीं हैं।
- इस ऑफर में नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर ‘एक्सप्रेस लाइट’ किराए पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
- इसमें आपको कैंसिलेशन पर डिस्काउंट अमाउंट रिफंड नहीं दिया जाएगा।
- एयर इंडिया के इस ऑफर में फ्लाइट की सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: नागपुर-पुणे वंदे भारत ने रचा नया इतिहास, कम समय में बनी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन